शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को प्रदेश के बेरोजगार योग शिक्षकों की समस्याओं से करवाया अवगत – ओम कालवा
श्री डूंगरगढ़। राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओमप्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया आज दोपहर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला व एनएचएम के एमडी को जयपुर में राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के बेरोजगार योग शिक्षकों के बारे में अवगत करवाया।
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने प्रदेश में जल्द ही योग शिक्षकों की भर्ती व योग शिक्षकों को शारीरिक शिक्षक भर्ती में शामिल करने का दिया आश्वासन।
योग समिति के प्रदेश महासचिव योग गुरु मनोज कुमार सैनी व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष योग गुरु राकेश कुमार तुनवाल तथा ज्ञापन कार्यक्रम में पहुंचने वाले योग शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री व एनएचएम ऑफिसर एमडी का आभार व्यक्त किया गया। योग समिति के प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव व प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने प्रदेश के सभी योग शिक्षकों को एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की।