मोमासर : ग्रामीण ऑलम्पिक प्रतियोगता के लिए टीमों का चयन
आज ग्राम मोमासर में राजस्थान खेल ग्रामीण ऑलम्पिक प्रतियोगिता के तहत टीमो का चयन किया गया, जो टीमे ग्राम पंचायत स्तर पर चुनी गयी।
जो आगे टीम ब्लाक स्तर पर खेलेगी, जिसमे बालिका टेनिस क्रिकेटबाल, महिला होकी, बालिका कब्बडी वर्ग का ट्रायल और मैच हुआ, जिसमे से टीम चुनी गयी, इस अवसर पर सरपंच सरिता देवी संचेती ने खेल मैदान में सभी खिलाडियों से मुलाकात की और पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उपसरपंच जुगराज संचेती, मनोज संचेती, मनफूल गोदारा, पवन सैनी, मुकेश नाई, कमल संचेती, आशुराम नेण, जगदीश बेरा, आदि शामिल रहे।
इस दौरान सबसे पहले कमेटी का गठन किया, जिसमे संयोजक सरपंच सरिता देवी संचेती, संतोष pti, राजुनाथ pti, ग्राम सेवक, पटवारी, सदस्य चुने गये, उसके बाद प्रतियोगिता शुरू हुई, आज ग्राम मोमासर में राजस्थान खेल ग्रामीण ओलम्पिक प्रतियोगिता के तहत टीमो का चयन किया गया, जो टीमे ग्राम पंचायत स्तर पर चुनी गयी, आगे टीम ब्लाक स्तर पर खेलेगी, जिसमे बालिका टेनिस क्रिकेटबाल, महिला होकी, बालिका कब्बडी वर्ग का ट्रायल और मैच हुआ, जिसमे से टीम चुनी गयी, इस अवसर पर सरपंच सरिता देवी संचेती ने खेल मैदान में सभी खिलाडियों से मुलाकात की और पंचायत स्तर पर प्रतियोगिता का सुभारम्भ किया, इस अवसर पर उपसरपंच जुगराज संचेती, मनोज संचेती, मनफूल गोदारा, पवन सैनी, मुकेश नाई, कमल संचेती, आशुराम नेण, जगदीश बेरा, आदि शामिल रहे।
सबसे पहले कमेटी का गठन किया, जिसमे संयोजक सरपंच सरिता देवी संचेती, शारीरिक शिक्षिका संतोष शेखवात, शारीरिक शिक्षक राजुनाथ, ग्राम सेवक, पटवारी, सदस्य चुने गये, उसके बाद प्रतियोगिता शुरू हुई।