राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन द्वारा स्थानीय गांधी पार्क में आज 10 दिसम्बर को विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में हेलीकॉप्टर क्रेश में शहीद होने वाले भारत के प्रथम सीडीएस विपिन रावत एवं हमारे सेनिको को श्रद्धांजलि दी गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन नाई ने की। जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड ने बताया कि 10 दिसम्बर 1948 को संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार घोषणापत्र जारी किया गया और 1950 से राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाना शुरू किया।
शहर अध्यक्ष संतोष विनायकिया ने बताया कि भारत मे 28 सितम्बर 1993 में मानवाधिकार कानून बनाया गया और 12 अक्टूबर 1993 को ही मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया।
तहसील अध्यक्ष श्रवणसिंह पुंदलसर ने बताया कि मानवाधिकार कानून किसी भी व्यक्ति के नस्लीय भेदभाव, रंग, लिंग, भाषा, धर्म, राजनीतिक या अन्य विचार, राष्ट्रीयता या सामाजिक उत्पत्ति, संपति,जन्म जैसी बातों पर भेदभाव के खिलाफ आवाज़ उठाने का अधिकार आमजन को देता है।
कार्यक्रम में शहर महामंत्रीअनमोल मोदी, कोजूराम रेगर,बिमल शर्मा,ओमप्रकाश ओड, पवन बुटण,बाबूलाल रेगर उपस्थित रहे