प्रशासन गांवों की ओर शिविर में कोयला खनन शुरू करने तथा थर्मल पावर लगाने की मांग, संयुक्त सचिव राजस्व को दिया ज्ञापन
ग्राम पंचायत पुनदलसर में 9 दिसम्बर 2021को आयोजित प्रशासन गांवों की ओर शिविर में संयुक्त शासन सचिव सीताराम जाट जयपुर के आगमन पर पूर्व प्रधान केसरा राम गोदारा प्रधान प्रतिनिधि पंचायत समिति श्री डूंगरगढ़ पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत जन जागृति मंच के अध्यक्ष तथा सामाजिक कार्यकर्ता तोलाराम मारू द्वारा संयुक्त रुप से हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन दिया गया।
संयुक्त शासन सचिव महोदय को ज्ञापन देते हुए तोलाराम मारू जन जागृति मंच के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने बताया कि श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम रीडी बाना अभय सिंह पुरा बापेऊ में कोयले का प्रचुर मात्रा में भंडार है और वर्तमान में हमारे राजस्थान में कोयले की कमी चल रही है अतः कोयला खनन शुरू किया जाए ।
पूर्व प्रधान केसरा राम गोदारा ने बताया कि श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है और यहां पर बिजली की समस्या रहती है अतः कोयला खनन शीघ्र शुरू कर थर्मल पावर चालू किया जाए।
पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत ने कहा कि कोयला खनन होने से और थर्मल पावर चालू होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा जन जागृति मंच के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत के श्री डूंगरगढ़ के क्षेत्र ग्राम लखासर आगमन पर भी जन जागृति मंच द्वारा ज्ञापन दिया गया था। राजस्थान के विकास और किसानों को हित को देखते हुए श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में शीघ्र कोयला खनन शुरू करने की मांग की गई थी।