हेलीकॉप्टर क्रेश : तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में 14 में से 13 लोगों की मौत
तमिलनाडु में बुधवार सुबह सेना का हेलीकॉप्टर MI-17 V5 क्रैश हो गया है। ख़बरों के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग मौजूद थे।
ताजा अपडेट के अनुसार 14 में से 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है। सीडीएस बिपिन रावत को लेकर कोई ताजा अपडेट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि उनका इलाज चल रहा है।
तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शामिल 14 में से 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। डीएनए टेस्टिंग से होगी शवों की पहचान की पुष्टि।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि वह भी जल्द घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं, साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन को बचाव अभियान में हर संभव मदद मुहैया कराने के उद्देश्य से निर्देश दिए हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटना स्थल पर वन मंत्री के रामचंद्रन पहुंच चुके हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मैं सीएम के निर्देश पर यहां (हेलिकॉप्टर क्रैश साइट) पहुंचा हूं। विमान में सवार 14 लोगों में से पांच लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य की स्थिति गंभीर है। बचाव अभियान जारी है।
सूत्रों के मुताबिक वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सुलूर एयरबेस पहुंच रहे हैं।