श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्थापना की हीरक जयंती समारोह में चलने के लिए घर घर जाकर निमंत्रण
श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा श्री भवानी निकेतन प्रांगण जयपुर में आयोजित हीरक जयंती समारोह का श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में घर घर जाकर निमंत्रण एवं पीला चावल देने के लिए आज यात्रा का शुभारंभ किया।
जिसमें इंद्पालसर गुसाईसर, इंद्पालसर हिरावतान इँदपालसर साँखलान, ,इंद्पालसर बड़ा बास, धरमाश, ,मिँगसरिया,नोसरिया,
बाडेला,बरजांगसर आदि गांव में निमंत्रण एवं पीले चावल घर घर जाकर समाज बंधुओं को भेंट किए एवं निमंत्रण दिया।
क्षत्रिय समाज में इस हीरक जयंती महा समारोह के लिए जयपुर जाने के लिए उत्साह देखने लायक था। आज की संपर्क यात्रा श्री छैलू सिंह शेखावत अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा श्री डूंगरगढ़
(पूर्व प्रधान )के नेतृत्व में रही इनके साथ रहे रतन सिंह नोसरिया, जय सिंह पुंदलसर उर्फ छैलू सिंह, संघ के स्वयंसेवक जेठू सिंह पुँदलसर, भागीरथ सिंह झँझेऊ, शक्ति सिंह पुँदलसर रहे।
सभी सामाजिक बंधुओं ने बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ जयपुर हीरक जयंती समारोह में हाजिरी लगाने का वादा किया।
कल संपर्क यात्रा साथ सातलेरा, बिग्गा,बिग्गा बास रामसरा,कितासर बिदावतान, कितासर भाटियान ,धीरदेसर चोटियाँन रहेगी।