10वीं पास के लिए परिवहन विभाग में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से परिवहन विभाग में मोटर वाहन सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां (RSMSSB Motor Vehicle SI Bharti 2021) निकाली गई है.
इन पदों के लिए अभ्यर्थी RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के जरिए 31 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. सब इंस्पेक्ट के कुल 197 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.
अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों (RSMSSB Motor Vehicle SI Bharti 2021) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं. साथ ही अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से तीन वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों (RSMSSB Motor Vehicle SI Recruitment 2021) पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र सीमा में एससी, एसटी, अति पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वर्ष 2013 के बाद से इस भर्ती का आयोजन नहीं होने के कारण सभी आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है.
आवेदन फीस
सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 450 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं एससी व एसटी वर्ग को 250 रुपए आवेदन फीस देना होगा.
चयन प्रक्रिया
इन पदों (RSMSSB Rajasthan Recruitment 2021) पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 2 दिसंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 31 दिसंबर 2021
परीक्षा की तिथि- 12 व 13 फरवरी 2022 (संभावित)
आधिकारिक वेबसाइट – rsmssb.rajasthan.gov.in
यहां देखें नोटिफिकेशन
ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2.होम पेज पर दिए गए log in सेक्शन पर क्लिक करें.
3.अब संबंधित पद के लिए Apply Now पर क्लिक करें.
4.यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
5.आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें.
6.अंत में सबमिट किए गए आवेदन का प्रिंट निकाल लें.