औरैया सड़क हादसे में 23 मजदूरों की मौत
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में ट्राला की डीसीएम से टक्कर में 23 मजदूरों की मौत हो गई। ये सभी मजदूर एक ही ट्रक में सवार थे। इसके साथ ही हादसे में कई अन्य मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी मजदूर फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे। डीएम के मुताबिक सभी 20 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। औरैया के सीएमओ ने खुद 23 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है
घटना शनिवार तड़के 3.30 तीन बजे की है।हादसे के वक्त के अंधेरा था, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान काफी दिक्कत आई। प्रशासन के साथ आसपास के लोगों ने मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में ज्यादातर लोग बिहार, झारखंड और बंगाल के हैं।
डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि 15 लोगों को सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती में इलाज के लिए कराया गया है। जहां कई घायलों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली नेशनल हाईवे की है। जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर आ रहे खड़े ट्राला में डीसीएम ने टक्कर मार दी।