22 दिसम्बर को जयपुर चलो – पीले चावल बांटकर दिया जाएगा न्यौता
श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा श्री भवानी निकेतन प्रांगण जयपुर में 22 दिसंबर 2021 को भव्य रूप से हीरक जयंती महा समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस हीरक जयंती समारोह में श्री डूंगरगढ़ से अधिकतम संख्या में क्षत्रिय समाज एवं क्षत्रिय समाज के शुभचिंतक कैसे पहुंचे इसको लेकर राजपूत समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा श्री क्षत्रिय सभा के तहसील अध्यक्ष श्रीमान छैलू सिंह जी शेखावत पूर्व प्रधान के नेतृत्व में कल दिनांक 7 दिसंबर 2021 को श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में निमंत्रण एवं पीले चावल घर घर देने के लिए हीरक जयंती संदेश यात्रा का शुभारंभ हो रहा है। रतन सिंह नोसरिया ने बताया कि इस यात्रा का श्रीगणेश शुभारंभ इंदपालसर बास गुसाईसर से श्री गणेश होगा आगे की यात्रा का कार्यक्रम निम्न प्रकार है:-