भारत मे कोरोना संक्रमितों संख्या चीन से ज्यादा हुई
15.05.20
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या चीन से ज्यादा हो गयी है, भारत मे शुक्रवार को संक्रमितों का आंकड़ा 83000 को पार कर गया, जबकि चीन में संक्रमितों की संख्या 82933 है, भारत चीन से ज्यादा संक्रमित वाला 11वाँ देश है। स्पेन, रूस, युके, इटली, फ्रांस, ब्राजील, जर्मनी, तुर्की और ईरान में संक्रमितों की संख्या एक लाख से ज्यादा है वहीं अमेरिका में ये आंकड़ा 14 लाख को पार गया है, यहां यह जानना भी जरूरी है कि चीन में 82933 संक्रमित होने में 137 दिन लगे थे, जबकि भारत में संक्रमितों के बढ़ने की गति तेज है और 83000 संक्रमित होने में 107 दिन ही लगे है। भारत मे पहला संक्रमित 30 जनवरी को आया था।