बीकानेर आज मिला एक और कोरोना पॉजिटिव
बीकानेर 15.05.20
बीकानेर में कोरोना का एक और पॉजीटिव रिपोर्ट हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पॉजिटिव मरीज सिटी कोतवाली स्थित सुनारों की गुवाड़ का रहने वाला है, जिसकी उम्र करीबन 55 साल है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना सुनारों की गुवाड़ पहुंचे है और पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले मरीजों को आइसोलेशन में लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के युवक को कोरोना पॉजीटिव होने की सूचना मिलने के साथ ही प्रशासन हरकत में आ गया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लगा है कि इसे संक्रमण हुआ कैसे, क्योंकि इसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.मीणा ने बताया कि 213 लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव और एक पॉजीटिव रिपोर्ट हुआ है।