♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

लूनकरनसर : देर रात लगी तीन दुकानों में आग, लाखों का समान जल कर राख हुआ

लूणकरनसर में शुक्रवार देर रात मनिहारी बाजर में तीन दुकानों में आग लग गई, जिससे तीनों दुकानों में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण इनमें से एक दुकान में आग लगी, जो आगे से आगे बढ़ती गई। रात के समय दुकानें बंद थी, इसलिए लिए बुझाने के लिए भी लोग काफी देरी से पहुंची तब तक आग काफी फैल चुकी थी।

लूणकरनसर के मुख्य बाजार में बांठिया भवन के नीचे की दुकानों में आग लगने की सूचना रात ग्यारह बजे लोगों को मिली। लोग दुकानों की आग बुझाने पहुंचते, इससे पहले आग काफी फैल चुकी थी। दुकानों में लकड़ी के फर्नीचर और प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग बढ़ती ही चली गई। मौके पर उपलब्ध पानी डालने के साथ ही फायर ब्रिगेड और टैंकर वालों को मौके पर बुलाया गया। ऊपर रह रहे परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया। तब तक दुकानों में रखे चुड़ियां, कॉस्मेटिक सामान के साथ कपड़े इत्यादि भी थे। आग इतनी तेज थी कि तीनों दुकानों से सामान बाहर निकालने के लिए ही समय नहीं मिला। दुकानदार अपना ही सामान जलते देखने को मजबूर थे।

[poll id=”7″]

टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता कर रहे आग पर काबू पाने का प्रयास करते नजर आए। जो दुकानें बची हुई थी, उनसे भी सामान बाहर निकालकर घरों में शिफ्ट किया गया। आग बुझाने वालों में महिपाल सिंह, सोनू वर्मा, राजू कायल की बड़ी भूमिका रही। देर रात लूणकरनसर पुलिस भी मौके पर तैनात रही। पुलिस वृताधिकारी गिरधारीलाल ढाका स्वयं घटना स्थल पर मौजूद थे।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000