मोमासर गांव की दो लाडली पूजा ने गांव के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया। मोमासर की पूजा सुथार पुत्री रामेश्वर लाल सुथार और पूजा कंवर पुत्री मोहन सिंह का राजस्थान सरकार की काली बाई भील स्कूटी योजना में चयन हुआ। यहां ये भी उल्लेखनीय है कि दोनों बालिकाएं मोमासर के हनुमान धोरा बास की है।
[poll id=”7″]
शुक्रवार को चूरू के लोहिया महाविद्यालय में हुए एक कार्यक्रम में दोनों बालिकाओ को स्कूटी दी गयी।
पूजा सुथार मोमासर के वार्ड 18 ने सरदारशहर के राजकीय बुधमल दुगड़ उच्च स्नातक महाविद्यालय से सत्र 2019-20 में 500 में से 444 अंक मतलब 88.80% अंक प्राप्त किये थे।
इसी प्रकार पूजा कँवर मोमासर वार्ड 19 ने राजकीय सेठ बुधमल दुगड़ उच्च स्नातक, महाविद्यालय सरदारशहर में सत्र 2019-20,, 500 में से 437 मतलब 87.40% प्राप्त किये थे।
पूजा कंवर कला वर्ग तो पूजा सुथार वाणिज्य वर्ग की छात्राएं रही है।
गांव की इन लाड़लियों को उक्त योजना में स्कूटी मिलने पर सरपंच सरिता देवी, जुगराज संचेती, पवन सैनी, मुकेश नाई, तेजपाल सारण, मनोज संचेती, आसुराम नेण आदि ने उन्हें बधाई दी और कहा कि इससे गांव की अन्य बच्चियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
दोनों बालिकाओ के इस योजना से जुड़ी समस्त कार्यवाही सैनी ई मित्र संचालक पवन सैनी द्वारा पूरी की गई। जिसके लिए दोनों विजेताओं ने सैनी का आभार व्यक्त किया।