शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में इन केंद्रों पर होगा कोरोनारोधी टीकाकरण
कोरोना के वापस बढ़ते प्रकोप में टीकाकरण ही इसके बचाव का उपाय है, इसलिये जरूरी है कि जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नही करवाया है वे टीकाकरण अवश्य करवा लेंवे।
शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में CHC श्रीडूंगरगढ़, मोमासर, ठुकरियासर, जैतासर, इन्दपालसर हिरावतान, इंदपालसर सांखलान, धर्मास, बरजांगसर, केऊ, नोसरिया, मिंगसरिया, जाखासर नया, कल्याणसर नया, बापेउ, पूनरासर, गुसांईसर, डेलवाँ, मानकरासर, में कोविशिल्ड की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी।
इसके अलावा CHC श्रीडूंगरगढ़ में कॉवेक्सिन की पहली और दूसरी डोज भी लगाई जाएगी।