पाठ्यपुस्तकों का वितरण 1 जून से
सत्र 20-21 के लिए पाठ्यपुतकों के वितरण का काम 1 जून से शुरू होगा। किताबें छपकर तैयार हो गई हैं, अब इन्हें स्कूलों में भेजा जाएगा। निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी ने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक की नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल द्वारा किया जाएगा। पाठ्य पुस्तकों का वितरण निर्धारित पंचायत सभी मुख्यालय पर स्थित ब्लॉक नोडल स्कूलों में किया जाएगा।निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते यदि किसी ब्लॉक नोडल विद्यालय को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है और वहां पर पर्याप्त जगह नहीं है तो पास के स्कूल में किताबें रखने की व्यवस्था की जाएगी।