ट्रक-ट्रेलर की भिड़ंत के बाद वाहनों में लगी आग, दोनों ड्राइवर जिंदा जले
नेशनल हाइवे 62 पर राजियासर बस स्टैंड के नजदीक बुधवार अलसुबह ट्रक व ट्रेलर की आमने सामने की टक्कर से लगी आग में दोनों वाहनों के चालको की की मौत हो गई।
राजियासर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट के करीब सूरतगढ़ से बीकानेर की तरफ जा रहे खाली ट्रेलर की बीकानेर से ग्रिट लेकर आ रहे ट्रक से आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भारी वाहनों में आग लग गई।
इनसे निकलती लपटों को देखकर आसपास के ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। तथा सूरतगढ़ सुपर थर्मल सहित सूरतगढ़ से आई दमकलों ने करीब आधा घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
राजियासर पुलिस ने बताया कि टक्कर के कारण ट्रक व ट्रेलर के चालक केबिन में फंसने के कारण जिंदा जल गये। वहीं खलासियों ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने दोनों शवों को निकाल कर राजियासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है।