बदलेगा मौसम का मिजाज, कड़ाके की सर्दी का दौर होगा शुरू
राजस्थान में मौसम विभाग (weather department) का अलर्ट है कि, देर शाम तक उदयपुर (Udaipur) और कोटा (Kota) संभाग के जिलों में इसका असर देखने मिलेगा.
ऐसा मन जा रहा है, अरब सागर में बने लो प्रेशर सिस्टम और उत्तरी भारत में आए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हो रहा है. 1 दिसंबर से इन संभाग के जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू होगा.
वहीं, अधिकांश शहरों में आज तापमान गिरा है, जिससे करण सर्दी बढ़ी है. राजस्थान में आज फतेहपुर शेखावाटी का एरिया सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं बीकानेर जिले के मोमासर गांव में तापमान 8 डिग्री से नीचे आ गया। जयपुर मौसम केन्द्र (Jaipur Meteorological Station) के मुताबिक, 1 दिसंबर को उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के साथ कुछ जिलों में बारिश होगी.
उदयपुर संभाग के जिलों में तो भारी बारिश की आशंका है. करीब दो सप्ताह पहले 18, 19 नवंबर को उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में बारिश का दौर चला था. ठीक उसी तरह इस बार भी 1 से 3 दिसंबर तक मौसम का रुख रहेगा. लो प्रेशर सिस्टम के साथ साथ वातावरण में नमी अच्छी है. वहीं, उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में तेज बारिश की आशंका है. 4 दिसंबर से मौसम खुलने लगेगा और उसके बाद ठंड अपना तेवर दिखाएगा.
फसलों के लिए बारिश फायदेमंद
फतेहपुर एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन प्रो. शीशराम ढाका की मानें तो कोटा, उदयपुर (Udaipur) और भरतपुर संभाग में गेंहू, चने की फसल खड़ी हो गई है. बारिश होना इन फसलों के लिए अच्छा है. अगर किसी कारण से अतिवृष्टि होती है, तो फसलों को थोड़ा नुकसान हो सकता है और ज्यादा पानी गिरने से फसलें गलने लग जाएंगी.
1 से 6 डिग्री तक गिरा तापमान
अजमेर, सीकर, पिलानी, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर समेत अधिकांश शहरों में सोमवार की रात न्यूनतम तापमान 1 से लेकर 6 डिग्री तक नीचे आया है. वहीं, सबसे ज्यादा तापमान बीकानेर जिले में 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है. चूरू, सीकर में 3-3 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान नीचे गिरा है.