विद्युत विभाग को सौंपा ज्ञापन – श्री डूंगरगढ़ के इस संगठन ने की ये मांग
आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एव आरटीआई जागरूकता संग़ठन श्री डूंगरगढ़ द्वारा श्री डूंगरगढ़ कस्बे में विधुत विभाग के कर्मचारियों की अनियमितता एव लापरवाही व गरीबो के साथ किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अधिक्षण अभियंता भूपेंद्र भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा गया।
संग़ठन के जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड़ ने बताया कि कोरोना रूपी माहामारी के कारण आमजन को घर चलाने में ही काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है ओर दूसरी तरफ विधुत विभाग द्वारा कोढ़ में खाज का काम कर रहा है एव जिन विधुत उपभोगताओं का बकाया पचास हजार ओर लाखो में बकाया चल रहा है उन पर तो विधुत विभाग के अधिकारियों ने दया दृष्टि बना रखी है लेकिन जिन उपभोक्ताओं का बकाया पच्चीस हजार के लगभग है या उससे भी कम है जिनकी कोई राजनीति पहुँच ओर किसी भी तरह का प्रभाव नही है उन उपभोक्ताओं को तंग परेशान करके सताया जा रहा है वो सरासर गलत ओर अन्याय है।
ओड़ ने बताया कि विधुत विभाग द्वारा समानांतर कार्यवाही की जाए या फिर कनेक्शन काटने जाने वाली टीम द्वारा उपभोक्ताओं को पूर्व सूचना दी जाए ताकि जिससे उपभोक्ता अपना बिल समय पर भरवा सके इस के अलावा उपभोक्ताओं को बिजली बिलों का वितरण भी अनियमित हो लोगो के पास बिल ही समय पर नही पहुच रहे है उपरोक्त अन्यायी ओर अवैधानिक कार्यवाही को रोका जाए श्री डूंगरगढ़ का हर आमजन सामूहिक रूप से आंदोलन कर श्री डूंगरगढ़ विधुत कार्यलय का घेराव करेगा
ज्ञापन देने वालो में शहर अध्य्क्ष संतोष विनायकिया, तहसील अध्य्क्ष श्रवणसिंह पुनदलसर,शहर महामंत्री अनमोल मोदी, महिला प्रोकोष्ठ ज्योति सोनी ,यसोदा सिद्ध, सुशीला शर्मा , रक्षिता मालू ,विनोद माली ,विमल शर्मा ,पवन बुटन ,बाबूलाल रेगर,आदि मौजूद रहे