श्री क्षत्रिय युवक संघ को 22 दिसम्बर 2021 को 75 वर्ष पूर्ण होने पर हीरक जयंती का भव्य आयोजन भवानी निकेतन जयपुर में मनाया जा रहा है ,। आयोजन की भव्यता के लिए एक हीरक जयंती संदेश यात्रा जो बाड़मेर से रवाना होकर 10 जिलों के 250 से अधिक गांवों से होकर गुजरती हुई जयपुर जा रही हैं।
इसी दौरान ग्राम मिंगसरिया में रथ का ढोल नगाड़ों और घोड़ियों पर बैठाकर सर्व समाज द्वारा पूज्य श्री तन सिंह जी के छायाचित्र पर तिलक लगाकर और पुष्प अर्पित करके भव्य स्वागत किया गया।
ग्रामीणों द्वारा 22 दिसम्बर को जयपुर पहुंचने का विश्वास दिलाया जिसमे पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह मिंगसरिया, संदीप सिंह मिंगसरिया,दलीप सिंह हंसावत नेमाराम प्रजापत,दुलाराम प्रजापत,लिछमण राम ढाका, राधाकिशन प्रजापत,मदन सिंह,रतन सिंह हंसावत, श्रवण राम मेघवाल,योगेन्द्र सिंह, देवी सिंह, किशोर सिंह, सोपाल सिंह, नानू सिंह,गोकुल सिंह, ओम सिंह,विनोद सिंह, कान सिंह, प्रेम सिंह, तिलोक दास जी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वागत किया