श्री क्षत्रिय युवक संघ हीरक जयंती संदेश यात्रा का श्रीडूंगरगढ़ में हुआ भव्य स्वागत, पढ़े विस्तृत खबर
श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर श्री क्षत्रिय संघ के संस्थापक एवं प्रथम संघ प्रमुख युगपुरुष पूज्य श्री तन सिंह जी के जन्मभूमि सरदारपुरा बाड़मेर से हीरक जयंती संदेश यात्रा बाइक रैली संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक महेंद्र सिंह जी तारातरा के संयोजन में दिनांक 22 नवंबर 2021 को तारातरा मठ के मठाधीश श्री श्री 1008 प्रताप पुरी जी महाराज के आशीर्वाद से रवाना हुई।
रतन सिँह नोसरिया ने बताया की बाड़मेर जैसलमेर बीकानेर होते हुए श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव सेरूणा में प्रवेश किया सेरूणा में सभी क्षत्रिय बंधुओं के अलावा स्थानीय विधायक श्री गिरधारी लाल महिया सहित समाज के गणमान्य नागरिक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक श्रीमान भरत सिंह जी शेरूना के नेतृत्व में रैली का भव्य स्वागत किया गया जिसमें संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक के अलावा श्री डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक बंधु सम्मिलित रहे सेरूणा से आगे ग्राम झँँझेऊ में सरपंच प्रतिनिधि भंवर सिंह तँवर के नेतृत्व में हीरक जयंती संदेश यात्रा का भव्य स्वागत किया ।
राजस्थान सरकार के माननीय मंत्री भंवर सिंह भाटी ने भी स्वागत किया ग्राम जोधासर में भंवर सिंह चंद्रावत के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया लखासर में संघ के स्वयंसेवक मदन सिंह लखासर एवं महेंद्र सिंह लखासर के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया ।
श्री डूंगरगढ़ में पहुंचने पर श्री क्षत्रिय समाज के अलावा सैकड़ों युवा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समस्त कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद के समस्त कार्यकर्ता बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ता संपूर्ण देहात भाजपा एवं शहर भाजपा परिवार पलक पावडे बिछा कर इस रैली का स्वागत किया श्री डूंगरगढ़ से रवाना होकर पुँदलसर में रात्रि विश्राम हुआ इसमें समस्त श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित कार्यकर्ता एवं सामाजिक बंधु सामाजिक संस्थाओं के अग्रणी बुद्धिजीवी लोग सहित तमाम लोगों ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
क्षत्रिय समाज सभी सामाजिक संस्थाओं का ऋणी रहेगा कल सुबह पुंदलसर से यह बाइक रैली रवाना होकर धर्माश होते हुए नोसरिया पहुंचेगी नोसरिया में अल्पाहार करने के बाद बरजांगसर होते हुए सोनियासर से रेडा संघ के तृतीय संघ प्रमुख पूज्य श्री नारायण सिंह जी रेड़ाके जन्म स्थान पर पहुंचेगी वहां से जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी सभी जगह पूर्व प्रधान एवं क्षत्रिय सभा के तहसील अध्यक्ष श्रीमान छैलू सिंह जी शेखावत उपस्थित रहे।