♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

युवाओं के लिए अच्छी खबर, अगले तीन महीने में कॉन्स्टेबल से होमगार्ड तक कि भर्तियों, जाने योग्यता, आवेदन का तरीका

राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में अगले 3 महीने में 5102 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए भर्तियां की जाएंगी। इसमें पुलिस कॉन्स्टेबल के 4588, APRO के 76, मोटर वाहन उपनिरीक्षक के 197, होमगार्ड कॉन्स्टेबल के 135 और पंचायती राज विभाग में 106 पदों पर भर्तियां होंगी। दिसंबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अगले साल फरवरी तक इसके लिए परीक्षाएं होंगी।

राजस्थान पुलिस में 4 हजार 588 पदों पर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा होगी। इसमें पुलिस कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल चालक, कॉन्स्टेबल बैंड और पुलिस दूर संचार में कॉन्स्टेबल के लिए भर्ती निकाली गई है। पीएचक्यू में भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड में अतिरिक्त महानिदेशक विनीता ठाकुर ने बताया कि अभ्यर्थी 3 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा इस साल दिसंबर या फिर अगले साल जनवरी में हो सकती है।

योग्यता

  • जिला पुलिस में कॉन्स्टेबल के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है।
  • आरएसी और एमबीसी बटालियन (बैंड सहित ) कॉन्स्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
  • पुलिस दूरसंचार-फिजिक्स और मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास होना जरूरी है।
  • कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदक के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

वैकेंसी डिटेल्स

  • कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) नॉन टीएसपी- 3536
  • कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) टीएसपी- 625
  • कॉन्स्टेबल ड्राइवर नॉन टीएसपी- 68
  • कॉन्स्टेबल ड्राइवर टीएसपी- 32
  • कॉन्स्टेबल टेलीकम्युनिकेशन नॉन टीएसपी-154
  • कॉन्स्टेबल बैंड टीएसपी- 23

ऑनलाइन करना होगा आवेदन
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होगी। 3 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन किसी भी रूप में स्वीकार नहीं होंगे।

परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए, ओबीसी, एमबीसी, एससी, एसटी आदि के लिए 400 रुपए और अन्य राज्यों के एससी-एसटी के अभ्यर्थियों के लिए भी 500 रुपए परीक्षा शुल्क तय किया गया है।

राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग (RDPRD) की ओर से 106 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इसमें ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट rdprd.gov.in और socialaudit.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इस वैकेंसी के माध्यम से सामाजिक विकास विशेषज्ञ, राज्य संसाधन व्यक्ति और जिला संसाधन व्यक्ति के पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में है। इसके लिए उम्मीदवारों को 9 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया है।

वैकेंसी डिटेल्स

  • सामाजिक विकास विशेषज्ञ- 1 पद
  • राज्य संसाधन व्यक्ति- 6 पद
  • जिला संसाधन व्यक्ति- 99 पद
  • कुल पदों की संख्या- 106

योग्यता

  • सामाजिक विकास विशेषज्ञ (SDS)- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर में डिप्लोमा / डिग्री धारक होना भी जरूरी है।
  • राज्य संसाधन व्यक्ति- उम्मीदवारों के पास सोशल वर्क में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर में डिप्लोमा / डिग्री धारक होना आवश्यक है।
  • जिला संसाधन व्यक्ति- उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए। सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर में डिप्लोमा / डिग्री धारक होना चाहिए।

आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

एप्लिकेशन फीस

इस वैकेंसी में सामान्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा। राजस्थान के पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 75 रुपए का भुगतान करना है। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 रुपए का भुगतान करना होगा।

राजस्थान गृह विभाग ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। ये भर्ती होम गार्ड आरक्षी (कॉन्स्टेबल), आरक्षी बिगुलर, आरक्षी ड्रम मैन और आरक्षी वाहन चालक पदों के लिए हैं। इसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गृह विभाग की सभी भर्ती राजस्थान के अलग-अलग जिलों, यूनिट और बटालियन के लिए होगी। परीक्षा फरवरी 2022 में ऑफलाइन आयोजित होगी। कॉन्स्टेबल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 8 उत्तीर्ण होना चाहिए। कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पद के लिए आवेदन करने वालों के पास ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ कम से कम 3 साल का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए।

पदों की संख्या : 135

आवेदन करने की आखिरी तारीख : 15 दिसंबर 2021

रिटन एग्जाम की तारीख : फरवरी 2022

वैकेंसी डिटेल्स

  • कॉन्स्टेबल : 111 पद
  • कॉन्स्टेबल ड्राइवर : 20 पद
  • कॉन्स्टेबल बिगुलर और ड्रममैन : 4

सिलेक्शन
सिलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, टेक्निकल नॉलेज और स्पेशल एक्सपीरिएंस के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 120 अंक की होगी। फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में 20 अंक होंगे। स्पेशल एक्सपीरिएंस में 20 अंक शामिल होंगे। लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी।

एप्लिकेशन फीस
आवेदन फीस सामान्य और अन्य राज्य के लिए 500 और ओबीसी, EWS, SC, ST उम्मीदवारों के लिए 400 है। आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

कैंडिडेट ऑनलाइन या खुद ही विभाग की वेबसाइट https://home.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आपको आवेदन करने के लिए किसी सीएचसी सेंटर या ई-मित्र कियोस्क पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए योग्यता से जुड़ी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर ही देख सकते हैं।

राजस्थान मिनिस्ट्रयल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ओर से जारी वैकेंसी के अनुसार, राज्य में कुल 76 पदों पर भर्ती होगी। इस वैकेंसी में आवेदन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर 2021 से शुरू होगी। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 21 दिसंबर 2021 तक का समय दिया जाएगा। परीक्षा 13 फरवरी 2022 को होगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

योग्यता
राजस्थान सबऑर्डिनेट मिनिस्ट्रयल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, तीन साल के अनुभव का होना जरूरी है। इसके अलावा हिंदी और अंग्रेजी में ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
आवेदकों की उम्र 18 साल से अधिक और 40 साल से कम होनी चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र की गिनती 01 जनवरी 2022 के अनुसार होगी। इसमें आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने मोटर वाहन उपनिरीक्षक के 197 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए दसवीं पास अभ्यर्थी 2 से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 12 फरवरी 2022 को होगी। तीन चरण में कुल 400 नंबर के लिए परीक्षा होगी। इसमें मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता

  • अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने वाला 18 से 40 वर्ष की उम्र तक का हो सकता है।
  • 3 साल का मेकैनिकल इंजीनियरिंग या फिर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या फिर भारत सरकार द्वारा घोषित समकक्ष योग्यता।
  • प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल वर्कशॉप में पेट्रोल और डीजल इंजन के हल्के मोटर वाहन, भारी माल वाहनों और भारी यात्री वाहनों की मरम्मत का कम से कम 1 साल का अनुभव।
  • मोटरसाइकिल, भारी माल वाहनों और भारी यात्री वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य होगा।
  • देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की जानकारी।

फिजिकल फिटनेस
मोटर वाहन उप निरीक्षक पद पर सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार की फिजिकल फिटनेस भी काफी जरूरी है। अभ्यर्थी की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए, जबकि सीना बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 86 सेंटीमीटर से कम नहीं होना चाहिए।

परीक्षा शुल्क

  • सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी लिए 450 रुपए।
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 350 रुपए।
  • समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए 250 रुपए।

सैलरी

राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार मोटर वाहन उप निरीक्षक को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर सैलरी दी जाएगी। हालांकि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी।

दिसंबर में आवेदन, फरवरी में परीक्षा

मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। मोटर वाहन उप निरीक्षक भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा 12 फरवरी 2022 को प्रस्तावित है।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000