श्री क्षत्रिय युवक संघ हीरक जयंती सन्देश यात्रा 28 नवम्बर पहुंचेगी श्रीडूंगरगढ़, धूमधाम से होगा स्वागत, देखें यात्रा का मार्ग एंव समय
श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 22 दिसंबर को हीरक जयंती महोत्सव जयपुर में भाग लेने के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी तक न्योता देने के लिए श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में रथ यात्रा के साथ युवाओं की बाइक रैली द्वारा बाड़मेर से जयपुर के लिए संदेश यात्रा के रूप में निकाली जा रही है।
यह संदेश यात्रा 28 नवंबर को 3.15 बजे शेरुणा होते हुए झंझेउ, जोधासर, लखासर, श्री डूंगरगढ़ पुन्दलसर पहुंचेगी।
इस दौरान रथ यात्रा में अधिक से अधिक युवा सम्मिलित होगे व अनेक स्थान पर भव्य स्वागत किया जाएगा तथा 28 को रात्रि विश्राम पुन्दलसर में होगा ।
29 नवम्बर को श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के धर्मास, मिंगसरिया, नोसरिया, बरजांगसर, सोनियासर, रेड़ा होते हुए जयपुर के लिए आगे प्रस्थान करेगी। इस रैली का श्री डूंगरगढ़ घूम चक्कर पहुंचने पर भव्य रुप से क्षत्रिय समाज एवं उनके शुभचिंतकों द्वारा स्वागत किया जाएगा।