चाची-भतीजे ने जहर खाकर आत्महत्या की, इस हाल में मिली दोनों की लाश
नागौर जिले के मेड़ता शहर थाना क्षेत्र के धनेरिया गांव में शुक्रवार को चाची-भतीजे ने जहर खाकर जान देने का मामला सामने आया है। मृतक चाची-भतीजे देर रात में घर से बिना किसी को बताये बाहर निकल गए थे। दोपहर में दोनों के शव एक खेत में पड़े मिले। चाची-भतीजे खेत में एक दूसरे की बाहों में लिपटकर पड़े थे। वहीं दो जहर (कीटनाशक) की खाली बोतलें भी पडी थी। थोड़ी ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर मेड़ता CHC की मोर्चरी में रखवाए है। ग्रामीणों से पुलिस को जानकारी मिली है कि चाची-भतीजा में प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
मेड़ता शहर थाने के ASI श्रवणराम ने बताया कि धनेरिया गांव में शुक्रवार को एक खेत में अनिल पुत्र चंपालाल (26 ) निवासी धनेरिया और राधा पत्नी लालाराम (35) निवासी धनेरिया ने जहर खाकर सुसाइड की जानकारी मिली। मौके से दोनों के शव कब्जे में लेकर मेड़ता CHC की मोर्चरी में रखवाए है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
चाची-भतीजा में चल रहा था प्रेम-प्रसंग
अनिल और राधा आपस में चाची-भतीजा थे। पुलिस को ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि दोनों में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अनिल भी शादीशुदा था। दोनों का मिलन संभव नहीं था जिसके चलते देर रात दोनों चुपचाप घर से निकले और खेत में पहुंचकर जहर (कीटनाशक) से भरी बोतल पी गए। इसके बाद एक दूसरे की बाहों में लिपटकर दम तोड़ दिया।