♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

22 दिसम्बर को जयपुर चलना है, पीले चावल देकर दिया न्यौता, पढ़े ये खास खबर

श्री क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 22 दिसम्बर को जयपुर में प्रस्तावित हीरक जयंती समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर है। समाज के लोग गांव-गांव ढाणी-ढाणी पहुंच कर कार्यक्रम में चलने के लिए पीले चावल बांट रहे है।

इसी क्रम में श्री रघुकुल राजपूत छात्रावास में आज दिनांक 23.11.2021 को एक सामाजिक बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें तहसील के अनेक गांवों से सहयोगी समाज बंधु उपस्थित हुवे। कार्यक्रम की कार्य योजना बनाई गई कार्यक्रम की शुरुआत संघ परंपरा के अनुसार पूज्य श्री तनसिंहजी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर वरिष्ठ स्वयं सेवक भरतसिंह शेरुणा ने किया और कहा यह कार्यक्रम सब के लिए है हर व्यक्ति इस कार्यक्रम को अपना मानकर चलेगा तो हमारी मेहनत रंग लायेगी संभाग प्रमुख रेवंत सिंह जाखासर ने कहा यह ईश्वरीय कार्य है हमे मात्र सहयोगी बनना है ईश्वरीय कार्य में सहयोगी बनने वाले सौभाग्यशाली होते है वरिष्ठ स्वयं सेवक खिंवसिंह सुल्ताना, राजेंद्रसिंह आलसर ने बताया हम सहयोगी कैसे बन सकते है ।रतन सिंह नोसरिया ने बताया की श्री क्षत्रिय सभा अध्यक्ष छैलूसिंह पुन्दलसर (पूर्व प्रधान) ने युवाओं और बड़े बुजर्गो से एकजुट होकर क्षेत्र से अधिकाधिक संख्या में हीरक जयंती महोत्सव में प्रत्यक्ष दर्शी होने का आह्वान किया, जिसमे सभी समाज के बंधुओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें लगभग पांच लाख रुपए से अधिक नकदी प्रदान किए और 30 बसों से 22 दिसंबर को जयपुर जाने के लिए घोषणा की। इसके पश्चात जेठूसिंह पुन्दलसर ने बताया कि बाड़मेर से जयपुर के लिए हीरक जयंती संदेश यात्रा के रूप में एक रथ के साथ बाइक रैली चल रही है जो 28 नवंबर को श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में पहुंचना प्रस्तावित है जिसमे अधिक से अधिक युवा सम्मिलित होगे जगह जगह स्वागत कार्यक्रम होगे ।

कार्यक्रम में  श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्वयंसेवको के अतिरिक्त भंवरसिंह झँझेऊ, कल्याण सिंह, रामसिंह,धीरसिंह, शेर सिंह, राम सिंह, लूणसिंह, महेंद्र सिंह, भगीरथसिंह झंझेऊ, भंवर सिंह, माँगु सिंह नथूसिंह, ओमपाल सिंह, प्रताप सिंह जोधासर, अगरसिंह, शेरसिंह (सरपंच), माल सिंह, हरी सिंह कोटासर, रतनसिंह(पूर्व सरपंच) केऊ, भागीरथ सिंह धर्मास, जय सिंह, सवाई सिंह, भीख सिंह, रणजीत सिंह बरजांगसर, विक्रमसिंह सतासर, गुमानसिंह सत्तासर, बालूसिंह, गुलाब सिंह कच्छावा, सुरेंद्र सिंह राठौड़, सुरेंद्र सिंह भाटी मोमासर, समुंद्रसिंह,लक्ष्मण सिंह, इंद्र सिंह,आदु सिंह, देवी सिंह धीरदेसर चोटियान, जगमालसिंह, श्रवण सिंह, शैतान सिंह, सुमेर सिंह कितासर, रणवीरसिंह, मदन सिंह लखासर, मांगू सिंह, जुगलसिंह, सोहनसिंह, मेघसिंह, प्रतापसिंह, नवलसिंह, मगन सिंह, हजारीसिंह, महिपाल सिंह पुन्दलसर, रतनसिंह नोसरिया, महेंद्र सिंह(पूर्व सरपंच), विजय सिंह, मदन सिंह, लक्ष्मण सिंह नोसरिया मिंगसरिया, विजय सिंह, जगमाल सिंह इन्दपालसर, दशरथ सिंह, भंवर सिंह, सुगन सिंह सोनियासर, अमरसिंह अभयसिंहपुरा, शंकर सिंह,भंवर सिंह, कल्याण सिंह जैसलसर, रणजीत सिंह, कान सिंह, प्रतापसिंह जालबसर, प्रहलाद सिंह, आशु सिंह, फूस सिंह जाखासर, विशाल सिंह डेलवा, गणेश सिंह बीका, विक्रमसिंह शेखावत (पार्षद), प्रेमसिंह चौहान, दलीप सिंह तंवर , मल्लूसिंह, भवानी सिंह श्रीडूंगरगढ़ आदि उपस्थित रहे।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000