बेटी की शादी के कार्ड देने जा रहे पिता की हुई दुर्घटना में मौत, 28 को होनी है शादी
सीकर न्यूज़ डेस्क, दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत होने से रविवार की शाम एक की मौत हो गई और दो घायलों को गंभीर हालत में सीकर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार झाड़ूवाला निवासी राजू कुमावत (50) पुत्र झाबरमल की बेटी की शादी 28 नवंबर को होनी है वह अपनी बेटी की शादी के कार्ड लेकर धोलाखेड़ा स्टैंड से इंद्रपुरा की तरफ आ रहा था।
सामने से एक बाइक पर सवार पिराग वाली ढाणी निवासी कमलेश व ताराचंद इंद्रपुरा से धोलाखेड़ा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में एक होटल के निकट दोनों बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार राजू कुमावत, कमलेश और ताराचंद गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिनको राहगीरों ने उदयपुरवाटी सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने राजू को मृत घोषित कर दिया और कमलेश व ताराचंद को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर कर दिया। राजू की मौत से शादी के घर में मातम छा गया।