योग एवं प्राकृतिक चिकित्सकों का राज्य स्तरीय सम्मान – प्रदेश संरक्षक
श्री डूंगरगढ़। योग समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओमप्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया की 18 नवम्बर को राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सकों ने राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस उत्सव के रूप में मनाया।
प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन कर समिति के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सकों ने प्रकृति की ओर चलने का संदेश दिया। ओर वर्तमान समय में शरीर को स्वस्थ रखने के नुस्खे भी बताए। इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति सर्वश्रेष्ठ साबित हो रही है।
प्रदेश भर में कार्यक्रम करने वाले सभी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सकों का राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान कर समिति द्वारा सम्मानित किया गया। सफल आयोजन हेतु प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव, प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सैनी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार तूनवाल ने कार्यक्रम प्रभारी डॉ रोहित शेरावत जयपुर व सह प्रभारी डॉक्टर शाविका अरोड़ा श्रीगंगानगर का हार्दिक अभिनंदन किया गया।