प्रशासन शहरों के संग शिविर में कोविड जांच भी शुरू की जाए – तोला राम मारू
प्रशासन शहरों की तरफ शिविर मे स्वास्थ्य संबंधी दिया ज्ञापन।। जन जागृति मंच के अध्यक्ष तोला राम मारू एवं यह पार्षद प्रतिनिधि सजय करनाणी ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर एक ज्ञापन शिविर प्रभारी के मार्फत मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीकानेर के नाम का दिया ।
ज्ञापन मे उल्लेख किया गया कि वर्तमान में प्रशासन शहरों की तरफ हर वार्ड में शिविर लगाया जा रहा है वहां पर चिकित्सा विभाग की प्रशंसनीय सेवाएं भी जारी है । जन जागृति मंच के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने बताया कि प्रशासन शहरों के शिविर में कोविड टीकाकरण, बच्चों का टीकाकरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र संबंधि कार्य, बीपी शुगर जांच, ब्लड स्लाइड जाच तथा विभिन्न प्रकार की दवाइयां निशुल्क दी जा रही है ।
लेकिन इस शिविर में कोविड की जांच नहीं की जा रही है अतः आमजन के हित व सुविधा को देखते हुए प्रशासन शहरों में संग शिविर मे कोरोना जांच हेतु संबंधित कर्मचारी को नियमित रूप से शिविर भेजने की व्यवस्था कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से निवेदन किया ।
जन जागृति मंच के अध्यक्ष तोला राम मारू द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीकानेर से फोन पर भी निवेदन किया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समाधान करने का आश्वासन दिया। पार्षद कमला देवी करनाणी तथा पार्षद प्रतिनिधि संजय करनाणी ने व्यवस्था में काफी सहयोग किया।