रेलवे स्टेशन के बाहर सो रहे थे, वाहन ने टक्कर मारी, दो की मौत
जैसलमेर शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर सो रहे दो जनों की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। शहर से 3 किलोमीटर दूर शुक्रवार देर रात को यह दुर्घटना घटी। हादसे में दो महिलाएं व चार बच्चे भी घायल हुए हैं। बताया जाता है कि वाहन तेज गति से जा रहा था।
जानकारी के अनुसार जैसलमेर रेलवे स्टेशन के बाहर दिन भर के थके हारे मजदूर। सो रहे थे, इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहन की चपेट में वे आ गए। दुर्घटना में एक जनें की मौके पर ही मौत जो गई, वही एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है।। हादसे में कैलाश सिसोदिया ( 40) निवासी बालूपुर मध्यप्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर घायल सुरेश पुत्र बने सिंह (32) निवासी भोपाल, मध्यप्रदेश ने राजकीय जवाहर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे में घायल दो महिलाओं व 4 बच्चों का उपचार चल रहा है। मौके पर वाहन की टूटी नंबर प्लेट भी मिली है। मामले की जांच कर रही पुलिस को गांधी कॉलोनी मार्ग पर वाहन भी बरामद हो गया है। पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी है।