केकेसी पीजी कॉलेज, सरदारशहर में यूथ फेस्टिवल का आयोजन।
भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम सरदारशहर के निर्देशानुसार आयोजित स्वीप गतिविधियों के अनुपालना में स्थानीय केकेसी पीजी कॉलेज सरदारशहर में यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में बूथ लेवल अधिकारी के रूप में संबोधित करते हुए लालचंद बेनीवाल ने वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भरे जाने वाले विभिन्न फॉर्म एवं ऑनलाइन प्रकिया की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की।
महाविद्यालय के निदेशक किशोर सिंह राठौड़ ने सभी विद्यार्थियों को इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी तथा महाविद्यालय की एनसीसी तथा एनएसएस इकाई के विद्यार्थियों को अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया तथा विद्यार्थियों को वोटर आईडी बनाने की तथा अपने आसपास के दो लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गयी ।
कार्यक्रम में महबूब अली चौहान रूपचंद परिहार डॉक्टर विमलेश टेलर गोपाल भाकर अमित पंवार,राज कुमार सोनी पुनीत वर्मा सहित समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रूपचंद परिहार ने किया