मोमासर – गरीब का आशियाना जला, मदद के लिए उठे हाथ
मोमासर में वार्ड 4 निवासी रुकमानंद पुत्र खेताराम मेघवाल की ढाणी में आग लग जाने से ढाणी में रखा सभी सामान जल कर राख हो गया।
मोमासर उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि मोमासर निवासी वार्ड नम्बर 4 निवासी रुकमानंद का खेत मोमासर आडसर मार्ग पर गांव से चार किलोमीटर की दूरी पर है। ढाणी में बुद्धवार शाम लगभग 6 बजे किसी से आग लग गयी । आग लगने से ढाणी में रखा सभी सामान जल कर राख हो गया। उपसरपंच के अनुसार ढाणी में बाजरे की बोरी, मोठ, 10 हजार नगद, कपड़े, बर्तन सभी कुछ जल गया। आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।
सूचना मिलने पर उपसरपंच जुगराज संचेती सहित विद्याधर शर्मा, माला राम नाई, गौरी शंकर खटीक, मनफूल गोदारा, श्यामा नाई आदि मौके पर पहुंचे।
इस दौरान उपसरपंच जुगराज संचेती और मनोज संचेती ने व्यक्तिगत पीड़ित परिवार को सभी आवश्यक घरेलू सामग्री उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही एक माह का राशन भी दिलवाने के आश्वासन दिया।
मौके पर ही विद्याधर शर्मा और उपसरपंच जुगराज संचेती ने भामाशाह कन्हैयालाल पटावरी से वार्ता कर पीड़ित परिवार की जानकारी दी। जिस पर पटावरी ने पीड़ित परिवार को एक पक्का कमरा बनवाने का आश्वासन दिया।