बिग ब्रेकिंग : राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की रेट में कमी, आज रात से होगी लागू
राजस्थान सरकार ने भी आखिरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने का फैसला कर लिया है. इससे राजस्थान में पेट्रोल 4 रुपये और डीजल 5 रुपये सस्ता मिलेगा. सीएम अशोक गहलोत ने खुद इसकी जानकारी दी. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 116.34 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा था. अब इसमें चार रुपये की कमी आने से कुछ राहत मिलेगी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘आज मंत्रिमण्डल की बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर को कम करने का निर्णय लिया गया. आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जायेगी. इससे राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी.’
केंद्र सरकार ने घटाई थी एक्साइज ड्यूटी
दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने तेल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी घटाई थी. इसमें पेट्रोल से पांच रुपये और डीजल से 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की गई थी. इसके बाद राज्य सरकारों पर वैट घटाने का प्रेशर बन गया था. बीजेपी शासित राज्यों ने केंद्र के फैसले के बाद वैट (राज्य द्वारा वसूले जाने वाला टैक्स) को घटा दिया था. लेकिन गैर बीजेपी शासित राज्य इससे कतरा रहे थे. इस लिस्ट में राजस्थान भी शामिल था. फिलहाल दिल्ली, बंगाल ने भी वैट नहीं घटाया है.
आज मंत्रिमण्डल की बैठक में पेट्रोल/डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके बाद आज रात्रि 12 बजे से पेट्रोल में 4 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल में 5 रुपये प्रति लीटर दरों में कमी हो जायेगी।इससे राज्य सरकार 3500 करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व की हानि वहन करेगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 16, 2021