ग्राम विकास अधिकारी 15 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के दल ने उदयपुर जिले में एक ग्राम विकास अधिकारी को मंगलवार को एक परिवादी से 15,000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने यहां बताया कि ग्राम पंचायत गामड़ा पाल के ग्राम विकास अधिकारी मुकेश मीणा को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
परिवादी ने शिकायत में आरोप लगाया था कि ग्राम विकास अधिकारी मीणा द्वारा ग्राम पंचायत में मनरेगा के अन्तर्गत करवाये गये कार्यों में मजदूरी में से कमीशन के रूप में प्रति श्रमिक 3 हजार रुपये के हिसाब से 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।
सोनी ने बताया कि ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर मंगलवार को आरोपी मीणा को परिवादी से 15 हजार रुपये रिश्वत के रूप में लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।