शनिवार को इस विद्यालय की 114 बालिकाओं को हुआ साइकिल वितरण
शनिवार खारीचारणानं के राबामावि में निशुल्क साईकिल वितरण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
शाला प्रधानाध्यापक सुनील कुमार बैरवा ने बताया कि विद्यालय की कक्षा नो व दस की 114 बालिकाओं को साईकिल वितरित की गई ।
इस मौके पर खारीचारणानं सरपच राजूराम माहर,जिला परिषद सदस्य पुरखाराम गेधर सहित मौके पर गणमान्य ग्रामीण व शाला स्टाफ मोजुद रहे।