♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राजस्थान में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 IAS के तबादले, देखें किसे कहाँ लगाया

गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Administrative reshuffle) कर दिया है. सरकार ने 15 आईएएस, 7 आईपीएस और 2 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.

कई विभागों में खाली पदों और कई विभागों में मंत्रियों से अधिकारियों की अनबन के चलते यह तबादले किए गए हैं.

सरकार ने प्रशासनिक कड़ी में बदलाव किया है. जिलों में अधिकारियों का नहीं बदला गया है. सरकार ने 2 आईएएस को अतिरिक्त चार्ज दिया है और एक आईएएस को एपीओ किया है. इसके साथ ही आरपीएससी सचिव को भी बदला गया है.

सरकार ने देर रात किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
15 आईएएस, 7 आईपीएस, 2 आरएएस के तबादले

  • रविशंकर श्रीवास्तव- महानिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान
  • शिखर अग्रवाल- अध्यक्ष, राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण
  • विकास सीतारामजी भाले- सचिव, देवस्थान विभाग जयपुर
  • डॉ. केके पाठक- सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, आजीविका परियोजना
  • डॉ. समित शर्मा- सचिव सामाजिक न्याय एवं टीएडी
  • अरूना राजोरिया- मुख्य कार्यकारी अधिकरी स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी
  • जितेंद्र कुमार उपाध्याय- सचिव जीएडी
  • सुधीर शर्मा- विशिष्ट सचिव, वित्त बजट
  • शुचि त्यागी- आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग जयपुर
  • निर्मला मीणा- सदस्य सचिव बाल अधिकार संरक्षण आयोग
  • राजेंद्र भट्ट- संभागीय आयुक्त उदयपुर एवं आयुक्त टीएडी उदयपुर
  • आराधना सक्सेना- रजिस्ट्रार आरटीयू कोटा
  • करण सिंह- आयुक्त देवस्थान उदयपुर
  • प्रज्ञा केवलरमानी- निदेशक पब्लिक सर्विसेज
  • जसमीत सिंह संधू- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर

2 आईएएस को अतिरिक्त चार्ज

  • आनंद कुमार को नागरिक सुरक्षा आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज
  • राजेश यादव को खेल एवं युवा मामले सचिव का अतिरिक्त चार्ज
  • आईएएस पूजा पार्थ को किया एपीओ

2 आरएएस के तबादले
हरजीलाल अटल- सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर
नरेश कुमार मालव- अतिरिक्त आयुक्त सीएडी कोटा


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000