श्री राम ने भरत को रावण के पास जाकर ज्ञान लेने की बात कही थी, ये क्या कह गए गृह मंत्री, देखें वायरल वीडियो
केंद्रीय गृहमंत्री ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुँचे केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अमित शाह ने अपने दिए बयान के दौरान कहा की राम-रावण युद्ध समाप्ति के बाद जब रावण मृत्युशैया पर पड़ा था तो भगवान श्रीराम ने छोटे भाई भरत से कहा की वह जाकर रावण से यह ज्ञान प्राप्त करें कि उसने सोने की लंका कैसे बनाई और वह विश्वविजेता कैसे बना?
राम ने भरत को रावण के पास कब भेजा ?
सच में हिंदू हीं नही अब तो धर्म भी खतरे में है।🤔 pic.twitter.com/CI0Ea9ku52
— Pariii (@Awesomely_Pari) November 13, 2021
क्या है अमित शाह के बयान का सच?
श्रीराम ने भरत से नहीं बल्कि लक्ष्मण से रावण के पास जाकर गुरूदक्षिणा लेने की बात कही थी। उन्होने कहा था की रावण विद्वान है। उसके पास स्वयं जाकर ज्ञान प्राप्त करने की जरूरत है। तब लक्ष्मण राम के कहने पर रावण के पास गये थे।