♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

छात्र छात्रा मारपीट मामले मै स्कूल स्टाफ व प्राचार्य पर निलंबन की कार्यवाही को लेकर अनुविभागीय अधिकारी देवरी को सौपा ज्ञापन

सड़को पर उतरे परिजन व ग्रामीण जन प्राचार्य को पद से बर्खास्त करने के लगाये नारे

देवरी – देवरी मै शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक हायर सेकेण्डरी विधालय मै छात्र छात्रा का विवाद मामला जिसमे दिन शुक्रवार को छात्रा के परिजन व मुआर ग्राम के सैकडो ग्रामीण जन ने सहजपुर तिराहा से लेकर एसडीएम ऑफिस तक रैली निकालकर स्कूल स्टाप व प्राचार्य को पद से बर्खास्त करने के नारे लगाकर देवरी एसडीएम के नाम का तहसीलदार बिनीता जैन को ज्ञापन सौपा गया जिसमे बताया गया कि कुमारी सीता पुत्री श्री परशुराम पटैल निवासी मुआर खास शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी में कक्षा ग्यारहवीं में अध्ययनरत हैं कल दिनांक 11.11.2021 को अध्ययन हेतु स्कूल गई थी स्कूल के प्रांगण में इसी स्कूल में अध्ययनरत ललित पुत्र रम्मू रजक ने उसके साथ छेड़ छाड़ की लडकी द्वारा विरोध करने पर उसके बाल पकड़कर चांटा एवं घूसो से मारपीट की स्कूल के प्राचार्य एवं स्टाफ को उक्त मारपीट की घटना की जानकारी उसी समय हो गई एवं नाबालिग लड़की सीता के साथ मारपीट की घटना की जानकारी दी गई।

लेकिन स्कूल में पदस्थ कर्मचारियों ने उक्त घटना के संबंध में कोई प्रतिकया नहीं की लडकी सारे दिन स्कूल में उपस्थित रही तथा उक्त घटना विद्यालय के शिक्षक डी के जैन के सामने हुई इसके बाद बाद गांव पहुंचकर अपने पिता को घटना की जानकारी दी तब रात में थाना देवरी में रिपोर्ट दर्ज की गई उक्त घटना की वीडियोग्राफी भी हुई एवं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरत हुआ इसके उपरांत भी स्कूल स्टाफ ने उक्त घटना के संबंध में कोई कार्यवही नहीं की। जिन व्यक्तियों द्वारा वीडियो बनाये गये हैं उन्हें उक्त सूचना छात्रा के परिवार वालों को देना थी एवं वीडियो पुलिस थाना में पेश करना था ऐसा न कर उनके द्वारा वीडियो वायरल किया गया है मामला दर्ज किया जाना आवश्यक है।एक नाबालिग लड़की के साथ छेडछाड एंव मारपीट के उक्त कृत्य के संबंध में लड़की एवं उसका परिवार अपमानित हुआ लेकिन विद्यालय का समस्त स्टाफ मौन रहा ऐसी छेड़छाड़ की हरकते विद्यालय में होती रहती हैं।उक्त घटना को विधिनत संज्ञान में लेने एवं घटना के संबंध में हुई लापरवाही की जांच हेतु एवं आरोपी छात्र के विरुद्ध कानूनी एवं विद्यालय की ओर से कार्यवाही किये जाने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत है।

वही उक्त घटना मै देवरी उत्कृष्ट स्कूल के छात्र छात्राओं का आपस में विवाद हो गया था लेकिन स्कूल प्रशासन बेखबर बना रहा था एक ओर मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग अपनी समस्त शालाओं की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु दिन रात मेहनत कर रहे हैं कई प्रकार से अभियान चला रही है लेकिन देवरी उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य ब स्टॉप अपनी मस्ती मै लीन होकर शासन की सभी योजना व अभियान को पलीता लगाने मै लगी हुई है उन्हें छात्रों के व्यवहार पढ़ाई आचरण से कोई मतलब नहीं हे दिन गुरुवार को दोपहर में जब छात्र लंच के समय बाहर निकले तो वह आपस में भिड गये थे लेकिन स्कूल के समस्त शिक्षक स्टाफ इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे थे इस ओर प्राचार्य ने भी कोई ठोस कदम नही उठाया हें संस्था के प्राचार्य शरद विश्वकर्मा की लोगो द्वारा बताया गया है कि जिला शिक्षाकाधिकारी के खासम खास है व उनकी ही इनपे कृपा है और वर्तमान में वह देवरी शिक्षा विभाग के तीन तीन प्रभार पर पदस्थ किए है जिससे वह अपने अन्य कार्यों में लगे रहते हैं उन्हें स्कूल की गतिविधियों से कोई मतलब नहीं रहता स्कूल समय में शिक्षक कक्षाओं में नहीं जाते आपस में अपनी क्रियाकलापों में बाहर बैठकर गप्पे सप्पे मारते रहते हैं स्कूल में छात्र एवं छात्राएं एक साथ पढ़ते हैं जिससे शिक्षकों की विशेष जिम्मेदारी रहती है उन्हें संभालने की लेकिन इस संबंध में प्राचार्य की लापरवाही एवं निष्क्रियता से छात्रों छात्रों में अनुशासन हीनता उत्पन्न हुई है प्राचार्य अभी बीआरसी कार्यालय मैं बीआरसी का कार्य में देखते हैं विकासखंड केवाय समस्त सर 300 शालाओ के शिक्षकों की वेतन आहरण का भी कार्य करते हैं अतः ब्लाक के आहरण संवितरण अधिकारी भी हैं व प्राचार्य जी हैं और यही स्कूल सिमराही स्कूल है पूरे इस गंभीर मामले मै तूल पकड़ता जा रहा है मगर बरिष्ठ अधिकारी गणो द्वारा कोई उचित कार्यवाही सामने नही आयी है वही जानकारी मै आया है कि प्राचार्य पर नेताओ की कृपा दृष्टि होने के कारण उनपर कार्यवाही होना तो दूर उनको ही सही ठहराया जा रहा है मगर परिजनो व ग्रामीण जनो द्वारा कहा गया है कि यदि तीन दिवस पर प्राचार्य पर निलबंन की कार्यवाही नही होती तो उग्र आंदोलन किया जायेगा

इनका कहना है –

छात्र छात्रा विवाद मामले मै छात्र पर मामला दर्ज किया जा चुका हैं व जानकारी से पता चला कि प्राचार्य उस दिन वहां नही थे उपस्थित स्टाप पर नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया है

दीपक आर्य कलेक्टर सागर

पूरे मामले मै जब बात करने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी सागर को काल किया गया तो उनका फोन कवरेज से बाहर बताया गया


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000