श्रीडूंगरगढ़ माहेश्वरी बॉलीवाल प्रतियोगिता में देर रात तक चले मैच, दर्शकों ने जम कर हूटिंग की
श्रीडूंगरगढ़ में चल रही श्री माहेश्वरी बॉलीवाल प्रतियोगिता में पहला मैच महेश स्पोर्ट्स भिवंडी और नोखा के बीच खेला गया। जिसमें महेश स्पोर्ट्स भिवंडी विजयी रहा।
दूसरे मैच में श्रीडूंगरगढ़ स्पोर्ट्स और गुरुकुल स्पोर्ट्स मोहता के मध्य खेला गया। जिसमें श्रीडूंगरगढ़ की टीम विजयी रही।
श्रीडूंगरगढ़ और नापासर के मध्य हुआ मैच काफी रोमांचक रहा । ये मैच 2 घण्टे तक चला लेकिन दर्शकों का रोमांच इस कदर देखा गया कि वे मैच देखने के लिए देर रात तक डटे रहे। देर रात तक कुल 12 मैच खेले गए।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष श्री भगवान चांडक, मंत्री नारायण करनानी के अलावा कैलाश तापड़िया, गया प्रसाद लाखोटिया, ललित बाहेती, राजकुमार बिहानी, अमित करवा, बजरंग मूंधड़ा, सुशील डागा, राधेश्याम तापड़िया, मुकेश डागा, महावीर लाखोटिया, गोपाल तापड़िया, संजय करवा, राकेश सोनी, राधे सोमाणी, रचित कलाणी, नवीन, भेरुदान मोहता, मुन्ना भाई बिग्गा बास सहित अनेक कार्यकर्ता तन मन से लगे रहे। मीडिया प्रभारी सुदीप राठी के अनुसार आयोजन के सयोंजक ओम प्रकाश राठी के दिशा निर्देश में सभी व्यवस्थाएं देखी जा रही है। राठी स्वयं भी व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी ना रहे इसलिए समय निकाल कर सेवा दे रहे है।