♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हमीदिया अस्पताल में लगी आग, चार बच्चों की मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया परिसर में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया. यहां कमला नेहरू बिल्डिंग के पीडियाट्रिक विभाग में आग लग गई. इस हादसे में 4 बच्चों की झुलसने से मौत हो गई. एसएनसीयू में कुल 40 बच्चे भर्ती थे जिसमें से 36 बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे की हाईलेवल जांच के आदेश दे दिए हैं. पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस घटना को ‘बेहद दर्दनाक’ बताया.

मृतक बच्चों की डिटेल
1- बेबी ऑफ शिवानी
2- बेबी ऑफ इरफाना
3- बेबी ऑफ शाजमा
4- बेबी ऑफ रचना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे में दुख जताया है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं. उन्होंने बताया कि इसकी जांच स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान करेंगे.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी अस्पताल पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में हाथ बंटाया. अस्पताल से मिले वीडियो में मंत्री विश्वास सारंग को अस्पताल के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते देखा गया.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, विश्वास सारंग ने अंदेशा जताया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लग सकती हो. उन्होंने बताया कि वॉर्ड की अंदर की स्थिति ‘बेहद डरावनी’ थी. उन्होंने ये भी बताया कि सीएम शिवराज ने मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

एक अधिकारी के अनुसार, आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी, जिसमें आईसीयू भी है. फतेहगढ़ फायर स्टेशन के प्रभारी जुबेर खान ने बताया कि आग रात करीब 9 बजे लगी और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. उन्होंने भी शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है.

परिजनों का आरोप- स्टाफ भी भाग गया

इस हादसे के बाद अस्पताल का मंजर बेहद खतरनाक था. गुस्साए परिजनों का आरोप है कि बच्चों की जान बचाने की बजाय अस्पताल का स्टाफ खुद वहां से भाग गया. अस्पताल में मौजूद एक महिला ने बताया कि चारों ओर धुआं ही धुआं ही था.


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000