सरदारशहर तहसील में मिला कोरोना पॉजिटिव
चुरू जिले के सरदारशहर तहसील के गांव कुंतलसर में आज एक यूवक की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंतलसर निवासी 19 वर्षीय युवक अपने 9 सदस्यों के परिवार के साथ हावड़ा से 10 मई को सरदारशहर आया था, सरदारशहर में इनको क़वारेन्टीन फैसिलिटी में रखा हुआ था, 2 युवक में किसी तरह के कोरोना लक्षण नही देखे गए। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवक को सरदारशहर से चुरू भेज दिया गया।