♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

खाली पेट सुबह कलौंजी खाने से मिलते है ये 10 फायदे, जाने इसको खाने का तरीका

भारतीय घरों में कई तरह के मसालों का इस्तेमाल होता है। यह मसाले न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभकारी माने जाते हैं। जीरा, अजवाइन और कलौंजी ऐसे मसाले हैं, जो काफी ज्यादा यूज किए जाते हैं।

कलौंजी जिसे कई लोग काला जीरा बी कहते हैं। लगभग हर किचन में आपको आसानी से मिल जाएगा। यह न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि इससे आपके शरीर को कई फायदे होते हैँ। सुबह खाली पेट अजवाइन का सेवन करने से स्वास्थ्य को अनेकों लाभ मिल सकते हैं। सिरसा के आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर श्रेय शर्मा बताते हैं कि कलौंजी का बीज फाइबर, अमीनो एसिड, विटामिन बी, विटामिन बी 12, नियासिन और विटामिन सी जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसका तेल अन्य तेल की तुलना में अधिक लाभकारी होता है। क्योंकि यह कई आवश्यत तत्वों जैसे- फैटी एसिड, विटामिन और खनिज से भरपूर होता है। आइए जानते हैं खाली पेट कलौंजी खाने से सेहत को मिलने वाले लाभ और इसे खाने का सही तरीका

सुबह खाली पेट कलौंजी खाने से क्या होता है?

1. याददाश्त बढ़ाने में असरदार

खाली पेट का सेवन करने से आपकी याददाश्त क्षमात बढ़ती है। अगर आप मस्तिष्क विकास को बेहतर करना चाहते हैं, तो खाली पेट शहद और कलौंजी के बीजों का सेवन करें। इससे आपका मस्तिष्क विकास बेहतर होगा। बुजुर्ग और छोटे बच्चों को कमजोर याददाश्त में सुधार करने के लिए कलौंजी और शहद खाने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आयुर्वेद में पुदीने की पत्तियों के साथ कलौंजी के बीजों का सेवन करने की सलाह दी हाती है, जो आपकी याददाश्त को बढ़ा सकता है। साथ ही यह अल्जाइमर रोग जैसे तंत्रिका संबंधी विकारों से बचाव करने में आपकी मदद करता है।

2. ब्लड प्रेशर को करे नियंत्रित

ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में कलौंजी आपके लिए जादू की तरह कार्य कर सकता है। यह ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव को कंट्रोल करता है। हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित रोगियों को नियमित रूप से खाली पेट गुनगुने पानी के साथ कलौंजी का तेल पीने की सलाह दी जाती है।

3. दांतों को बनाए मजबूत

शारीरिक परेशानियों को दूर करने के साथ-साथ कलौंजी का इस्तेमाल दांतों की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा सकता है। अगर आपके मसूड़ों में खून आता है या फिर आपके दांत कमजोर हैं, तो कलौंजी आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। ओरल हेल्थ के लिए आप कलौंजी के तेल को सुबह और शाम दांतों पर लगाएं। इसके अलावा आप खाली पेट गुनगुने पानी में कलौंजी को उबालकर इसका सेवन भी कर सकते हैं। इससे आपके मसूड़ों को काफी लाभ पहुंच सकता है।

4. ब्लड शुगर करे कंट्रोल

खाली पेट कलौंजी के बीजों का सेवन करने से टाइप-2 डायबिटीज के खतरे को कम किया जा सकता है। इसके सेवन से आप ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं। डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए सुबह खाली पेट कलौंजी से तैयार ब्लैक टी का सेवन करें। इससे आपको काफी लाभ हो सकता है।

5. दिल को रखे स्वस्थ

दिल को स्वस्थ रखने में कलौंजी काफी असरदार हो सकता है। यह शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में आपकी मदद करता है। अगर आप बेहतर रिजल्ट चाहते हैं, तो करें। इससे आपका हार्ट हेल्दी रहेगा।

6. अस्थमा में दिलाए राहत

बढ़ते प्रदूषण की वजह से इन दिनों अस्थमा की परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ रही है। अगर आप अस्थमा रोगी हैं, तो आपके लिए कलौंजी एक शक्तिशाली औषधि साबित हो सकता है। इसलिए लिए रोजाना सुबह गर्म पानी में कलौंजी और शहद मिलाकर पिएं। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।

7. वजन घटाने में असरदार

सुबह खाली पेट कलौंजी का सेवन करने से आपका वजन भी घट सकता है। दरअसल, अगर आप स्लिम और ट्रिम दिखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने की जरूरत है। कलौंजी की चाय मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में असरदार हो सकता है। ऐसे में कलौंजी के सेवन से आपका वजन घट सकता है।

8. सूजन को कर सकता है कम

कलौंजी के बीजों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है, इसमें विभिन्न पुराने से पुराने सूजन को कम करने का गुण होता है। यह ज्वाइंट्स में होने वाली परेशानियों को कम करने में असरदार हो सकता है। आयुर्वेद में अर्थराइटिस के रोगियों को रोजाना खाली पेट कलौंजी का तेल सेवन करने की सलाह दी जाती है।

9. किडनी की करे सुरक्षा

कलौंजी में ब्लड शुगर, सीरम क्रिएटिनिन के स्तर और ब्लड यूरिया के स्तर को कम करने का गुण होता है। यह मधुमेह की वजह से किडनी में होने वाली जटिलताओं को कम करने में असरदार है। किडनी पथरी और इससे जुड़ी अन्य परेशानी को कम करने के लिए खाली पेट कलौंजी का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

10. कैंसर रोधी गुण

कलौंजी एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो कैंसर पैदा करने वाले फ्री रेडिकल्स के असर हो कम कर सकता है। खाली पेट कलौंजी का सेवन करने से स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर, फेफड़ों के कैंसर और अग्नाशय के कैंसर से बचाव करने में आपकी मदद कर सकता है।

खाली पेट कलौंजी का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो सकता है। हालांकि, किसी गंभीर परिस्थिति में कलौंजी का सेवन करने से पहले एक बार आयुर्वेदाचार्य या फिर अपने एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें। ताकि आगे होने वाली गंभीर परेशानियों से बचा जा सके।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000