♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्रीडूंगरगढ़ नागरिक संघ, कोलकाता द्वारा दीपावली मिलन समारोह कल

श्रीडूंगरगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी परिवारों के सशक्त संगठन श्रीडूंगरगढ़ नागरिक संघ , कोलकाता द्वारा कल रविवार , 7 नवम्बर 2021 को दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है , साथ ही अनेकानेक उपयोगी जानकारियाँ समाहित करते हुए संघ द्वारा प्रकाशित की जा रही प्रवासी – परिचय – पुस्तक 2021 का लोकार्पण समारोह भी रखा गया है ।

संघ के अध्यक्ष श्री जतन पारख से मिली जानकारी के अनुसार इन प्रोग्रामों के साथ साथ एक और विशेष प्रोग्राम रखा गया है वो है श्रीडूंगरगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी समस्त परिवारों में 75 वर्ष या ऊपर की उम्र के पति – पत्नी के जो भी जोड़े हैं या 90 वर्ष की उम्र से ऊपर के जो भी बुजुर्ग अभिभावक हैं , संघ उनका सम्मान – अभिनंदन करेगा ।

उनके अनुसार वह परिवार सौभाग्यशाली होता है जिसमें माँ बाप , दादा दादी की विद्यमानता रहती है । बुजुर्ग अभिभावक समाज के शीश पर “ पूजनीय पगड़ी “ की तरह होते हैं , संघ उनका सम्मान कर अपने आप को अनुगृहीत महसूस करेगा ।

संघ के अध्यक्ष श्री जतन पारख के विशेष अनुरोध पर श्रीडूंगरगढ़ के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री गिरधारी लाल जी महिया इस प्रोग्राम में शामिल होने विशेष रूप से कोलकाता पधार रहे हैं । संघ की महिला समिति भी एक रंगारंग प्रोग्राम “ अपना प्रोग्राम – अपनों द्वारा “ पेश करेगी । इस प्रोग्राम को लेकर कोलकाता प्रवासी परिवारों में बहुत उत्सुकता है । समारोह की सफलता के लिए अग्रिम बधाई

जनजागृति मंच श्रीडूंगरगढ के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने श्रीडूंगरगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी द्वारा ऐसे आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया है।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000