10वीं के छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा – इस जन्म में तेरा नही हो पाया माँ
झुंझुनूं के बगड़ (Bagar) थाना इलाके के मालीगांव में एक 10वीं के छात्र ने अपने ही पड़ौस में बने एक पानी के टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली.
छात्र सौरभ 14 साल का था, जिसने कई जगहों पर अपने मरने की वजह तो नहीं, लेकिन मरने की जानकारी जरूर लिखी है. जिससे लगता है कि वह किसी बात को लेकर बेहद ज्यादा तनाव में था. उसने 2-3 पर्चियों में और एक रजिस्टर के पीछे लिखा कि मैनू माफ करी, मां मेरी ये इस जन्म में तेरा नहीं हो पाया. माफ करी मां मेरी ये
सौरभ ने दोनों ही पर्चियों में एक जैसी ही बात लिखी है, उसने दो पर्चियों में और एक रजिस्टर के पीछे ये लिखा है. जिससे लगता है कि सौरभ इतना तनाव में था कि वह बार-बार अपनी मां से दूर जाने की सोचकर कभी पर्ची बना रहा था तो कभी अपने कॉपी-किताबों में लिख रहा था. इस मामले में सौरभ के चाचा राजीव ने बताया कि उसका भतीजा सौरभ रात 10:30 बजे खाना खा कर अपने अलग कमरे में सोने गया था. सुबह मम्मी उसे उठाने कमरे में गई तो सौरभ वहां नहीं मिला.
मां ने लापता होने की जानकारी परिवार को दी. चाचा ने पूरे गांव मे पूछताछ की, मगर उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. इसी बीच परिजनों को उसके बिस्तर में सुसाइड नोट मिला. चाचा ने मकान के पास सत्यनारायण मेघवाल के प्लॉट में बनी टंकी का ढक्कन खोल कर देखा तो सौरभ का शव तैरता मिला. परिजनों ने घटना की सूचना बगड़ थाने में दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है. सौरभ इकलौता बेटा था, पढ़ने में भी होशियार था. वह रोज सुबह 5 बजे उठकर पढ़ाई करता था. फिलहाल सुसाइड के कारण पता नहीं चल पाया, सौरभ के पिता सेना में हैं.