राजस्थान में इन 17 ट्रेनों में MST पास की सुविधा शुरू, देखें पूरी लिस्ट
उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. रेल में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए ये ख़बर काफी फायदेमंद है. राजस्थान से चलने वाली 17 ट्रेनों में यात्रियों के लिए MST पास की सुविधा शुरू की गई है. टोटल 57 ट्रेनों में ये सेवा चल रही है. दिवाली के वक्त सफर करने वाले यात्रियों को इससे काफी राहत मिलेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ की जा रही है.
1. गाड़ी संख्या 04845/46, जोधपुर-बिलाड़ा-जोधपुर स्पेशल2. गाड़ी संख्या 04891/92, जोधपुर-हिसार-जोधपुर स्पेशल (जोधपुर-रतनगढ़-जोधपुर रेलखंड पर)3. गाड़ी संख्या 09791/92, जयपुर-हिसार-जयपुर स्पेशल4. गाड़ी संख्या 04725/26, भिवानी-मथुरा-भिवानी स्पेशल (भिवानी-रेवाड़ी-भिवानी रेलखंड पर)5. गाड़ी संख्या 04729/30, रेवाडी-फजिल्का-रेवाडी स्पेशल(रेवाड़ी-बठिंडा-रेवाड़ी रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)6. गाड़ी संख्या 04733/34, रेवाडी-श्रीगंगानगर-रेवाडी स्पेशल (रेवाड़ी-बठिंडा-रेवाड़ी रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)7. गाड़ी संख्या 04083/84, जीन्द-हिसार-जीन्द स्पेशल(हिसार-बठिंडा-हिसार रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)8. गाड़ी संख्या 09744/45, अनूपगढ़-सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्पेशल9. गाड़ी संख्या 04759/60, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़-श्रीगंगानगर स्पेशल10. गाड़ी संख्या 04831/32, बीकानेर-चूरू-बीकानेर स्पेशल11. गाड़ी संख्या 02467/68, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर स्पेशल (जयपुर-बीकानेर-जयपुर)12. गाड़ी संख्या 09603/04, जयपुर-सीकर-जयपुर स्पेशल13. गाड़ी संख्या 09705/06, जयपुर-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल 14. गाड़ी संख्या 09723/24, फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल15. गाड़ी संख्या 09725/26, फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल16. गाड़ी संख्या 05835/36, मंदसौर-उदयपुर-मंदसौर स्पेशल (उदयपुर-गोसुंडा-उदयपुर रेलखंड पर)17. गाड़ी संख्या 09438/37, आबूरोड-मेहसाना-आबूरोड स्पेशल (आबूरोड-करजोड़ा-आबूरोड रेलखंड पर)