बेटे ने मारा पिता को तेज थप्पड़, मौके पर निकली जान
राजस्थान (Rajasthan) के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले में एक बेटे पर अपने ही पिता (Father) की हत्या (Murder) का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार (Son Arrest) कर लिया गया है.
पुलिस (Police) का दावा है कि जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के पांच महूड़ी गांव में आपसी विवाद में बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की थप्पड़ मारकर हत्या (murder by slapping) कर दी. हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बेटे से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले में खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि घरेलु विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले में पुलिस की जांच जारी है. आरोपी से जुड़े लोगों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे.
रामसागड़ा थाना पुलिस ने अनुसार पांच महूडी निवासी पूंजा कटारा उम्र 60 वर्ष और बेटे प्रकाश कटारा के बीच घरेलू काम को लेकर बीते बुधवार को विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई. बेटे पर आरोप है कि उसने अपने पिता को जोरदार थप्पड़ सिर के पास मार दिया. थप्पड़ की चोट इतनी तेज थी कि बुजुर्ग बेहोश हो गया. इसके बाद उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि थप्पड़ मारने से पहले आरोपी बेटे ने अपने पिता पूंजा कटारा के साथ जमकर मारपीट की. इससे पूंजा मौके पर ही ढेर हो गया और उसकी मौत हो गई.
पुलिस को दी सूचना
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर रामसागड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और घटना की जानकारी ली. मारपीट से पूंजा की मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपी बेटे प्रकाश को हिरासत में ले लिया. इसके बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है