REET 2021 : परीक्षा परिणाम के बाद क्या होगी अब आगे की प्रक्रिया, जाने यहां पर
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट 2021) के परीक्षा परिणामों को जारी कर दिया गया है। यह परिणाम आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर जारी किया गया है। उम्मीदवार यहां अपना परिणाम देख सकते हैं।
इस बार परीक्षा आयोग ने रीट लेवल-1 और लेवल-2 दोनों का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। रीट लेवल – 1 में अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने टॉप किया है। दोनों टॉपर्स ने 148 अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं रीट लेवल-2 में श्रीगंगानगर की कीरतसिंह, बीकानेर की सुरभि पारीक, राजसमन्द के निंबाराम ने टॉप किया है।
सरकारी स्कूलों में मिलेगी नियुक्ति
रीट परीक्षा परिणामों के आधार पर राजस्थान के सरकारी स्कूलों में 31 हजार शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवारों को अब दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अगली प्रक्रिया के तहत उन्हें स्कूलों में भर्ती के लिए आवेदन करना होगा। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को कक्षा एक से कक्षा पांच और कक्षा 6 से कक्षा आठ तक के शिक्षकों के रूप में नियुक्ति दी जाएगी। परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है उनकी पात्रता तीन सालों तक वैद्य होंगी। परीक्षा आयोग द्वारा अब सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद उन्हें रीट प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस प्रमाण पत्र के मिलने के बाद उम्मीदवार राजस्थान के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के शिक्षक के रूप में सेवा देने के लिए आवेदन कर सकते हैं। चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।
वर्गों के आधार पर तय थे न्यूनतम अंक
परीक्षा आयोग के द्वारा रीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सभी वर्गों के आधार पर न्यूनतम अंकों को भी तय किया था। इसके अनुसार सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 60 फीसदी, अन्य पिछड़ा वर्ग के और एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी, सहारिया जनजाति के उम्मीदवारों के लिए लिए 36 फीसदी, महिला और पूर्व सैनिक रहे उम्मीदवारों के लिए 50 फीसदी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 फीसदी न्यूनतम अंक निर्धारित किया गया था।
रीट 2021 का परिणाम कैसे देखें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान निर्देशों का पालन कर के परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं।
1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.edu.in या reetbser21.com पर जाएं।
2. होम पेज पर दिख रहे RTET result links पर क्लिक करें।
3. अब आपने जिस स्तर की परीक्षा दी है उसके – ‘परिणाम 2021 स्तर 1’ या ‘परिणाम 2021 स्तर 2’ की लिंक पर क्लिक करें।
4. अब आपकी स्क्रीन पर एक लॉगिन का पेज दिखाई देगा। लॉगिन करने के लिए जरूरी जानकारी जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि आदि दर्ज करें।
5. इसके बाद ‘सबमिट’ के बटन पर क्लिक करें।
6. आपका परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
7. आगे की जरूरत के लिए के परिणाम को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकलवा लें।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 26 सितंबर को आयोजित की गई थी। इस बार रीट की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण काफी विवादों में रही है। इसकी जांच के लिए एसओजी का गठन किया गया है और कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट 2021 की परीक्षा राज्स्थान के 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 16.51 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परिणाम जारी होने के बाद अब इनमें से 31000 सफल उम्मीदवारों की शिक्षकों के रूप में नियुक्ति की जाएगी।