चूरू – ममता को किया शर्मसार : बेटी को बेचने वाली मां गिरफ्तार
चूरू के महिला पुलिस थाने ने बेटी को बेचने वाली मां को श्रीडूंगरगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला को मंगलवार शाम को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है।
थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि बिहार के मधुबनी की 20 साल की युवती ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि उसकी मां ने काफी साल पहले उसके पिता को छोड़ दिया था। जिसके बाद उसकी मां ने उसे जयपुर के हेमन्त शर्मा के साथ साजिश रचकर साल 2019 में चाकसू निवासी योगराज शर्मा को बेच दिया। आरोपी योगराज ने पीड़िता को एक साल तक अपने घर पर बंधक बनाकर रखा और दुष्कर्म किया।
पीड़िता की आरोपी मां ने योगराज शर्मा से रुपयों की मांग की। उसके इंकार करने पर मां अपने साथ लेकर आ गई। इसके बाद आरोपी मां की श्रीडूंगरगढ़ निवासी छोटूलाल उर्फ अमरचन्द से दोस्ती हो गई। इस दौरान आरोपी मां ने अप्रेल 2021 में छोटूलाल नायक के साथ मिलकर चूरू जिले के धीरासर निवासी वासुदेव शर्मा व अन्य को बेच दिया। धीरासर में वासुदेव ने छह महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी मां व छोटूलाल के पास रुपए खत्म हो गए तो उन्होंने वासुदेव से ओर रुपयों की मांग की। रुपए नहीं देने पर पीड़िता की मां उसे धीरासर से अपने साथ ले गई। तीसरी बार किसी अन्य व्यक्ति से रुपए लेकर उसे बेचने की फिराक में थी। मगर एक युवक के साथ मिलकर युवती किसी तरह अपनी मां के चंगुल से निकलकर महिला थाने पहुंची।
मां नहीं मौसी कहे
महिला थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की आरोपी मॉं बहुत शातिर है। उसने अपनी उम्र ओर रिश्ते छुपाने के लिए अपनी ही बेटियों को पाबंद किया था कि उसे मां नहीं मौसी बोले। थानाधिकारी ने बताया कि महिला श्रीडूंगरगढ़ से बिहार फरार होने की फिराक में थी।