REET 2021 : क्रैश हुई रीट वेबसाइट reetbser21.com , अभ्यर्थी परेशान, नहीं चेक कर पा रहे रिजल्ट
REET 2021 : राजस्थान बोर्ड ने मंगलवार सुबह रीट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। लेकिन रीट वेबसाइट reetbser21.com क्रैश होने की वजह से परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं। या तो रीट वेबसाइट reetbser21.com खुल नहीं रही है और अगर खुलती है तो फिर रीट लेवल 1 रिजल्ट और रीट लेवल-2 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट नहीं दिख रहा है। वेबसाइट पर अत्यधिक ट्रैफिक के चलते तकनीकी समस्या आ गई है। राजस्थान की इस सबसे बड़ी परीक्षा के लेवल-1 और लेवल-2 में करीब 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इसमें से 26 सितंबर को हुई परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए।
राजस्थान बोर्ड ने रीट का रिजल्ट मंगलवार को रिकॉर्ड समय में घोषित कर दिया। अब राज्य में 31000 शिक्षकों की भर्ती शुरू होगी। जारोली ने लेवल -1 और लेवल -2 रीट पेपर का परिणाम एक साथ घोषित किया।