बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत
बीकानेर में कोरोना से पॉजिटिव महिला की सोमवार को मौत हो गई। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले पांच महिने से बीमार चल रही नोखा दैया की इस महिला की रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसकी दोनों कीडनी फेल थी। जिसकी सोमवार को डायलिसिस होनी थी। लेकिन उससे पहले ही इसकी मौत हो गई। आपको बता दे कि बीकानेर में कोरोना से यह दूसरी मौत है। इसके अलावा एक नागौर से रैफर होकर आई गर्भवती महिला की भी मौत हो चुकी है।