♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

REET Result 2021 : जारी हुआ रीट परीक्षा का रिजल्ट, यह रहा Direct Link

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) का रिजल्ट reetbser21.com पर जारी कर दिया गया है। रीट लेवल-1 और लेवल-2 दोनों का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा रीट का आयोजन 26 सितंबर 2021 (रविवार) को दो पारियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई थी। रीट आंसर-की 23 अक्टूबर को जारी हुई थी।

रीट लेवल-1 में अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने 148 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। लेवल-2 में श्रीगंगानगर के कीरतसिंह, बीकानेर की सुरभि पारीक, राजसमन्द के निंबाराम को पहला स्थान मिला है।

परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक होने का खुलासा पूर्व में ही एसओजी कर चुकी है। इस मामले में एसओजी की जांच भी पूरी नहीं हुई, लेकिन परीक्षा के 36 दिन बाद बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए राज्य के सभी 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस परीक्षा के लिए 16.51 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। रीट से राजस्थान में 31000 शिक्षकों की भर्ती होगी। REET से 31000 भर्ती के अलावा राजस्थान में निकलेंगी ये ताबड़तोड़ भर्तियां
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कुछ दिनों पहले कहा था कि अभी शिक्षा विभाग में 29000 पदों पर भर्ती और निकनली है, 6000 व्याख्याता और 10 हजार कंप्यूटर अनुदेशक की भर्ती निकलने वाली है। सेकेंड ग्रेड की 10 हजार भर्तियां भी इसी माह निकलने वाली हैं।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000