धनतेरस पर इसबार एक रुपये में खरीदें सोना, जाने क्या है तरीका
पेटीएम, गूगल पे, फोन पे आदि से खरीद सकते हैं डिजिटल गोल्ड। डिजिटल गोल्ड हाल में एक प्रमुख निवेश विकल्प के रूप में प्रमुखता से उभरा है। इस गोल्ड को आप वॉलेट में सुरक्षित रख सकते हैं, बाद में चाहें तो बेच भी सकते हैं, होम डिलिवरी का भी विकल्प।
नई दिल्ली: हर साल दिवाली से पहले धनतेरस पर खरीदारी की खूब धूम रहती है। इस मौके पर सोना या चांदी खरीदने की भी परंपरा रही है। वैसे कोरोना महामारी और महंगाई के बीच आम लोगों के लिए सेना खरीदना मुश्किल साबित हो सकता है। ऐसे में डिजिटल गोल्ड खरीदना भी एक स्मार्च और अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए ज्यादा जेब भी ढीली नहीं करनी होगी और केवल एक रुपये में आप इसे खरीद सकते हैं।
धनतेरस 2 नवम्बर को, जाने खरीददारी का शुभ मुहर्त, पौराणिक कथा, और पूजन विधि
डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें?
कई मोबाइल वॉलेट जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोन पे आदि 99.99 प्रतिशत की शुद्धता की सर्टिफिकेशन के साथ त्योहारी सीजन में केवल एक रुपये में सोना बेच रहे हैं। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक सिक्योरिटिज या मोतिलाल ओसवाल के ग्राहक भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं।
दरअसल, डिजिटल गोल्ड हाल में एक प्रमुख निवेश विकल्प के रूप में प्रमुखता से उभरा है। जानिए आप इसे कैसे खरीद सकते हैं।
– सबसे पहले गूगल पे अकाउंट खोले
– यहां आपको गोल्ड ऑप्शन पर जाना होगा।
– यहां छोटी से राशि का भुगतान कर आप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं।
– आपकी खरीद पर तीन प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा।
– आपका सोने का सिक्का इसके बाद मोबाइल वॉलेट के गोल्ड लॉकर में सुरक्षित हो जाएगा।
– आप इसे फिर बेच सकते हैं, किसी को दे सकते हैं या गिफ्ट कर सकते हैं।
– अगर आप इसे बेचना चाहते हैं तो ‘सेल’ ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
सिक्के की होम डिलिवरी के लिए ग्राहकों को डिजिटल गोल्ड का कम से कम आधा ग्राम खरीदना होगा। ये सिक्का या ईट के तौर पर हो सकता है।
बता दें कि धनतेरस आमतौर पर दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है और इसे नई खरीदारी करने के लिए एक शुभ दिन माना जाता है। लोगों का मानना है कि सोना या चांदी में निवेश करने से समृद्धि आती है। इस साल धनतेरस 2 नवंबर को मनाया जाएगा।